कोडरमा: जीवन में मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है, इसलिए क्षेत्र में धर्म का वाहक इनरव्हील क्लब को बनना है।
क्लब की सदस्याएं पीड़ित एवं मानवता की सेवा को पूरे मनोयोग से करें।
अब समय आ गया है कि इनरव्हील क्लब अन्य क्लबों से मिलकर जनहित में बड़े प्रोजेक्ट पड़ काम करे।
उक्त बातें अपने आधिकारिक विजिट में कोडरमा पहुंची इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ शीला रंजन ने रविवार को झुमरीतिलैया के रोटरी सभागार में इनरव्हील के जेनरल बॉडी मीटिंग को संबोधित करते हुए कही।
आधिकारिक विजिट में पहुंची डॉ रंजन ने राधा कांप्लेक्स में आयोजित क्लब के एक्सक्यूटिव मीटिंग में सभी फाइलों की जांच की और किए कार्यों पर संतुष्टि जताई।
इसके बाद रोटरी सभागार पहुंची, जहां आयोजित कार्यक्रम का स्वागत भाषण अध्यक्ष दीपाली भदानी ने किया।
सत्र 2019-20 के सफलता के लिए रंजीता सेठ को बधाई देते हुए क्लब के लिए सराहनीय कार्य करने वाले कुल 32 लोगों को डिस्ट्रक चेयरमैन ने अवॉर्ड दिए।
वहीं डॉ रंजन ने वार्षिक पत्रिका दर्पण का विमोचन किया।