साहिबगंज में ऑटो पलटने से चालक की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज : बोरियो थाना क्षेत्र में बोरियों-साहिबगंज मुख्य पथ (Boriyo-Sahibganj Main Road) के मझौना गांव के समीप मंगलवार की देर शाम यात्रियों से सवार एक टेंपो पलट गई।

जिससे टेंपो चालक की मौत (Death) हो गई है साथ ही टेंपो में सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये हैं।

विपरीत दिशा से आ रही टेंपो ने मारी थी टक्कर

जानकारी के अनुसार सभी बोरियो प्रखंड निवासी टेम्पो में सवार होकर साहिबगंज से पूजा कर अपने घर बोरियो वापस लौट रहे थे। उसी दौरान बोरियो की ओर से विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार अज्ञात टेंपो टक्कर मारते हुए फ़रार हो गई।

टक्कर लगने से टेम्पो पलट गयी जिससे टेंपो चालक (Tempo Driver) बोरियो बाजार निवासी राजकुमार साह उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए हैं।

घायलों की पहचान दयानंद शर्मा उम्र 50 वर्ष, रीना देवी उम्र 45 वर्ष, उनके पुत्र अमृत शर्मा और विजय शर्मा सभी बोरियो यादव टोला निवासी बताए जा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस जुटी मामले की जांच में

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बोरियों सीएचसी पहुंचाया गया।

गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भागलपुर सदर अस्पताल रेफर (Sadar Hospital Refer) कर दिया गया। वहीं पुलिस टक्कर मारकर भागने वाले टेंपो की तलाश कर रही है।

Share This Article