हजारीबाग में अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग : चरही थाना क्षेत्र में अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया गया कि गुरुवार की देर रात लगभग 2.55 बजे रात को बड़कागांव क्षेत्र से अवैध कोयला खदान से कोयला लौडकर तेज गती से जा रहा था।

बरगहियां के दासोखाप निवासी खिरोधर महतो का चहारदीवारी को तोड़ते हुए अंदर घुस गया, जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आनन फानन में ट्रेक्टर मालिक मृतक को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग खड़ा हुआ। सुबह शव को देखते हुए घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जुट गए।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मृतक का नाम सनिचरवा गंझू (17) व घायल विकास कुमार गंझू (18) के रूप में हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित सेहदा के रहने वाले हैं। घायल विकास का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच भेज दिया है।

Share This Article