कोडरमा : बिहार झारखंड (Bihar Jharkhand) को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी (Koderma Valley) में आज गैस टैंकर (Gas Tanker) और ट्रक के बीच हुई टक्कर में टैंकर के ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।
कोडरमा घाटी के बागीटांड़ (Bagitand) के पास टैंकर और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई, जिसकी बाद टैंकर के केबिन में आग लग गई।
वही टैंकर का ड्राइवर दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हुए वाहन में बुरी तरह से फंस गया और टैंकर के केबिन में ही जलकर ड्राइवर की मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद घाटी में लगा लंबा जाम
हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन, तब तक ड्राइवर की जलकर मौत हो चुकी थी।
इधर बीच सड़क पर कोडरमा घाटी में हुए सड़क दुर्घटना (Road Accident) के कारण घाटी में लंबा जाम लगा हुआ है, जिसे वन वे ट्रैफिक के जरिए क्लियर कराया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घाटी में लगे जाम को क्लियर कराने में जुटी है।
मौके पर पहुंचे कोडरमा थाना के ASI शिव कुमार शर्मा ने बताया कि टैंकर के केबिन में उसका ड्राइवर बुरी तरह फस गया था और आग लगने के कारण उसे कोई भी निकाल नहीं पाया और उसी में जलकर उसकी मौत हो गई।