रामगढ़: जिले के चुट्टूपालू घाटी (Chuttupalu Valley) में रविवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रेलर (Uncontrolled Trailer) ने रांची से हजारीबाग (Ranchi to Hazaribagh) जा रहे दूसरे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर में बैठे चालक और खलासी केबिन में दोनों गाड़ियों के बीच फंस गए।
हादसे में चालक की मौत हो गयी, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल है। उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में चालक की मौत हो गई
रविवार सुबह दो ट्रेलरों की टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रामगढ़ पुलिस पहुंची और NHAI की रेस्क्यू टीम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी।
NHAI की रेस्क्यू टीम आधे घंटे तक नहीं पहुंची, जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने प्राइवेट हाइड्रा मंगा कर दोनों गाड़ियों के बीच दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर और चालक को करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।
दुर्घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल भेजा गया।