दुमका में टोटो और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, दो घायल

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: टोटो और बाइक की टक्कर में टोटो चालक की मौत (Toto Driver Death) हो गई। घटना शनिवार को देर रात नगर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ रोड़ में कड़हलबील दुर्गा मंदिर के समीप घटी। मृतक टोटो चालक कड़हलबील निवासी संजीव कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना है।

जानकारी के अनुसार देर रात टोटो चालक घर कड़हलबील जा रहा था। इस बीच सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना (Accident) में टोटो चालक व बाइक सवार तीन घायल हो गये।

इलाज के दौरान टोटो चालक की मौत हो गई

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फुलो-झानों मेडिकल काॅलेज अस्पताल (Phulo-Jhano Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान टोटो चालक की मौत हो गई।

घायल बाइक सवार साहिबगंज निवासी रवि सोरेन एवं रोहित हांसदा (Ravi Soren and Rohit Hansda) है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है और कार्रवाई कर रही है।

Share This Article