रांची की 17 सिटी बसों के ड्राइवरों ने बंद किया काम, इस विवाद को लेकर…

इसके अलावा निगम की तरफ से जो रूट निर्धारित की गई थी, उस रूट को कैंसिल (Cancel) कर ठेकेदारों ने अपने निजी फायदे को देखते हुए नया रूट बनाने का काम किया है

News Update
2 Min Read

रांची : यह महत्वपूर्ण खबर मिल रही है कि राजधानी रांची (Ranchi) में ठेकेदार और चालकों के बीच विवाद के कारण 17 सिटी बसों (City ​​Buses) के ड्राइवरों ने काम बंद कर दिया है।

ठेकेदार और चालक आमने-सामने आ गए हैं। चालकों ने अल्बर्ट चौक (Albert Chowk) स्थित यूनियन कार्यालय में मंगलवार को ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की।

ड्राइवर ठेकेदार पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। बस चालकों के अचानक हड़ताल पर जाने की वजह से शहर में आम लोगों को परेशानी हो रही है।

सरकार से मांग रहे कर्मचारी का दर्जा

चालक सुरेंद्र दीक्षित ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से वह निगम में चालक के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक निगम की तरफ से उन्हें कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला है।

इसके अलावा निगम की तरफ से जो रूट निर्धारित की गई थी, उस रूट को कैंसिल (Cancel) कर ठेकेदारों ने अपने निजी फायदे को देखते हुए नया रूट बनाने का काम किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस वजह से चालकों को काफी परेशानी हो रही है। पुरानी बसों को ठेकेदार बिना किसी मेंटेनेंस (Maintenance) के लंबे रूट में चलवा रहे हैं। वामदल के नेताओं ने प्रदर्शन कर रहे चालकों को समर्थन दिया है।

Share This Article