गढ़वा में आज कैंप लगाकर बनाया जायेगा ड्राइविंग लाइसेंस

Central Desk
1 Min Read

गढ़वा: जिले के श्री बंशीधर नगर में सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा कैंप लगाकर मोटरसाइकिल चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि कुछ दिन पूर्व श्री बंशीधर नगर के व्यवसायियों ने थाना के सामने मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान न चलाकर बाजार से बाहर चेकिंग अभियान चलाने तथा गढ़वा के बजाय श्री बंशीधर नगर में मोटरसाइकिल का ड्राइ¨वग लाइसेंस बनाए जाने की मांग की थी।

जिस पर थाना को निर्देश दिया गया है कि मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान बाजार से बाहर चलाएं। ताकि बाजार आए आम लोगों व व्यवसायियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

मोटरसाइकिल का ड्राइ¨वग लाइसेंस परिवहन विभाग के द्वारा प्रत्येक माह कैंप लगाकर श्री बंशीधर नगर में ही बनाया जाए, यह प्रयास रहेगा।

विधायक शाही ने कहा कि व्यवसायियों के द्वारा छह मांग किया गया था, जिसकी मूल प्रति अनुमंडल पदाधिकारी को देकर अभिलंब आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा की गई कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

व्यवसायियों ने सुव्यवस्थित बस व टैक्सी स्टैंड, खेलकूद के लिए स्टेडियम का निर्माण कराना है।

Share This Article