DRM Met CM Champai Soren: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) से शनिवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची रेल मंडल के DRM जसमीत सिंह बिंद्रा ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री को DRM ने 26 फरवरी को Jamshedpur और नामकुम रेलवे स्टेशन में अमृत स्टेशन, ROB (Road Over Bridge) तथा आरयूबी (Road Under Bridge) के शिलान्यास मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से देश में दो हजार रेल परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर झारखंड में रेल विकास की कई योजनाओं का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में 26 फरवरी को रेल मंडल रांची की ओर Jamshedpur और नामकुम रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।