सरायकेला: दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने शनिवार को जिले के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के नए बिल्डिंग और फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया।
इससे पूर्व उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल अधिकारियों व संवेदकों की जमकर क्लास लगाई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
निरीक्षण के पश्चात उन्होंने ईंट व पत्थर रखकर व शिलापट्ट का अनावरण कर बिल्डिंग व फुटओवर ब्रिज की आधारशिला रखी।
इस मौके पर डीआरएम ने बताया कि आगामी वर्ष अगस्त माह तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मौके पर कई रेल अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान कांग्रेस नेता समरेंद्र तिवारी व सुरेशधारी के नेतृत्व में डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर पूर्व की भांति सभी आदित्यपुर स्टेशन पर टाटा-छपरा व टाटा-पटना ट्रेन के ठहराव तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय व बाथरूम बनवाने की मांग की गई।