शंख जलाशय योजना की ड्रोन कैमरे से होगी निगारानी, गुमला DC ने ने दिए निर्देश

Central Desk
1 Min Read

गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव (Deputy Commissioner Sushant Gaurav) ने शुक्रवार को लघु सिंचाई एवं जलपथ प्रमंडल विभाग की समीक्षा बैठक की।

उन्होंने विभाग अंतर्गत संचालित वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के नये 13 योजना एवं पुराने योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। धरातल पर कियान्वित योजनाओं (Implemented plans) से लाभान्वित किसानों की जानकारी ली।

एमआर के द्वारा कार्य का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया

नये योजना को धरातल में कियान्वित कर अधिक से अधिक से लोगों को लाभन्वित करने का निर्देश दिया। योजनाओं को ससमय पूर्ण कराते हुए शिलापट् एवं जियो टैग कराने की बात कही।

उन्होंने अपर शंख जलाशय योजना (Upper Conch Reservoir Scheme) की निगरानी ड्रोन कैमरा के माध्यम से कराने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता को एमआर के द्वारा जलाशय मरम्मति (reservoir repair) के कार्य का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article