मेदिनीनगर : रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन से निगरानी शनिवार से शुरू हो गई। साथ ही बाइक से भी पुलिस की पेट्रोलिंग की जा रही है।
उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि रामनवमी जुलूस के रूट में कहीं भी ईंट, गिट्टी और पत्थर न रहे, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही जुलूस वाले मार्गों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
एनआइसी के सभागार से उपायुक्त ने वर्चुअल माध्यम से विधि-व्यवस्था की समीक्षा
कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी चौबीसों घंटे सीसीटीवी से मिलने वाले फीड का लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एनआइसी के सभागार से उपायुक्त ने वर्चुअल माध्यम से विधि-व्यवस्था की समीक्षा की।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल, अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। वर्चुअल मोड से सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी जुड़े थे।