धनबाद में दवा व्यवसायी ने फांसी लगाकर दे दी जान, कुछ दिन पहले ही की थी बेटे की शादी

सुबह परिवार के सभी सदस्य सोकर उठे ही थे कि छोटू गुप्ता को एक कमरे में फंदे पर झूलता देखा सभी सन्न रह गए।

News Update
1 Min Read

धनबाद: चाहे मन के भीतर जो पीड़ा हो, किसी की भी Suicide परिवार के लिए ही नहीं, समाज के लिए भी दुखद है।

जानकारी के अनुसार, निवर्तमान वार्ड पार्षद अशोक पाल के भाई और दवा व्यवसायी प्रभात कुमार पाल उर्फ छोटू ने शुक्रवार की सुबह फांसी (Execute) लगा कर जान दे दी।

कुछ दिनों से रहते थे खोए-खोए

सुबह परिवार के सभी सदस्य सोकर उठे ही थे कि छोटू गुप्ता को एक कमरे में फंदे पर झूलता देखा सभी सन्न रह गए।

परिजन तुरंत बरटांड़ स्थित एक निजी अस्पताल (Private Hospital) ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Suicide का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से छोटू खोए खोए से रहते थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने बेटे हैप्पी की शादी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article