नई दिल्ली: थाइलैंड में पुलिस ने एक सेक्स-ड्रग्स पार्टी पर छापा मारने के बाद 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह पार्टी बैंकाक में चल रही थी और इस पार्टी में कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं।
इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैंकाक के वांग थोंगलैंग जिले में इस पार्टी का आयोजन कराया जा रहा है।
पुलिस को सूचना मिलते ही 30 पुलिस अधिकारियों ने पीपीई किट पहनी और लोकेशन पर छापा मारने पहुंचे।
पुलिस ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें इस पार्टी से ड्रग्स और इंजेक्शन्स भी मिले हैं जिससे साफ होता है कि इस पार्टी में सेक्सुअल एक्टिविटी के अलावा ड्रग्स भी लिए जा रहे थे।
गौरतलब है कि इन लोगों को एक पुलिस स्टेशन लाया गया और इनमें से 30 लोग यूरिन टेस्ट के बाद ड्रग्स पॉजिटिव पाए गए।
गौरतलब है कि बैंकाक में बार, जिम और मसाज पार्लर को मई के अंत तक बंद करने का आदेश है, हालांकि रेस्टोरेंट्स 25 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोले जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से थाइलैंड ने कोरोना वायरस महामारी पर बॉर्डर शटडाउन, सख्त क्वारनटीन प्रोटोकॉल और टेस्टिंग के सहारे काबू पाया हुआ था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में इस देश में कोरोना के केसेस में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
थाइलैंड में इस समय 1 लाख 29 हजार एक्टिव केस हैं। पिछले हफ्ते ही थाइलैंड में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केसेस का रिकॉर्ड बना था और 9 हजार 635 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
थाइलैंड का प्रशासन अपनी जनसंख्या को वैक्सीन देने के तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन वैक्सीन्स की कमी के चलते लोअर क्लास लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं।