बिहार में कोरोना टीकाकरण को लेकर दूसरे चरण में 114 स्थलों पर किया गया ड्राई रन

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

पटना: कोरोना टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को बिहार में ड्राई रन चलाया गया गया। पटना में चार केंद्रों पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, पारस अस्पताल व रिसर्च सेंटर तथा खगौल स्थित मध्य विद्यालय पर टीकाकरण का ड्राई रन किया गया।

इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में तीन स्थानों पर ड्राई रन चलाया गया।

सभी केंद्रों पर ड्राई रन के दौरान 25 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार में कुल 114 चिन्हित स्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन किया गया।

इसमें से 30 सरकारी जिला अस्पताल, नौ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, 16 निजी स्वास्थ्य सेवाएं, 23 ग्रामीण एवं शहरी वाह्य सत्र स्थल एवं 36 अन्य स्थल शामिल थे।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एन के सिन्हा ने पटना स्थित ड्राई रन स्थलों का जायजा लिया एवं ड्राई रन कर रहे प्रतिरक्षण अधिकारियों से बात की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही जिले के सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

इधर, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार मदद और मार्गदर्शन मिल रहा है।

इसके अलावा जरूरी संसाधन भी मुहैया कराया गया है।

उन्होंने कहा कि ड्राई रन के आधार पर ही आगे भी टीकाकरण का काम होना है, इसलिए दूसरे चरण के ड्राई रन के दौरान केंद्र सरकार के गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा गया।

पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण को लेकर पूरी तरह से तैयार है। केंद्र से जैसे ही टीका बिहार पहुंचेगा, टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Share This Article