झारखंड में यहां चार प्राइवेट स्कूलों को डीएसई का शोकॉज, Lockdown अवधि में ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क वसूली का मामला

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

जमशेदपुर: लाॅकडाउन अवधि में ट्यूशन फीस के अलावा दूसरे मद में शुल्क वसूलने को लेकर शहर के चार प्राइवेट स्कूलाें काे जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) कार्यालय ने शाेकाॅज नाेटिस जारी किया है।

विभाग ने इन स्कूलाें काे जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

जिन स्कूलाें काे नाेटिस जारी किया गया है उनमें चिन्मया विद्यालय (बिष्टुपुर), विवेक विद्यालय, विग इंग्लिश स्कूल और डीएवी पटेल नगर शामिल हैं।

आरटीई सेल में पेरेंट्स ने दर्ज कराई है कंप्लेन

इन स्कूलाें के खिलाफ कुछ अभिभावकाें ने आरटीई सेल में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि ये स्कूल सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए ट्यूशन फीस के अलावा दूसरे मदाें में भी फीस की वसूली कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मालूम हाे कि सरकार की और से आदेश जारी कर कहा गया है कि लाॅकडाउन में जितने भी दिन स्कूल बंद रहेंगे उतने दिन का सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल सकते हैं।

इसके बदले उन्हें बच्चाें की ऑनलाइन कक्षाएं लेनी हाेगी।

अगर दूसरे मद में स्कूल फीस लेते हैं ताे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीएसई विनीत कुमार ने कहा कि स्कूलाें के जवाब के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article