रामगढ़: रजरप्पा मंदिर क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगेगी। इसके अलावा कोयला तस्करों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
यह बात बुधवार को रजरप्पा थाने में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए ने कही।
थाना परिसर में उन्होंने गोला, बरलांगा और रजरप्पा थाना प्रभारी के साथ यह समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द होना चाहिए। किसी भी सूरत में अपराधियों को किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी।
बैठक के दौरान डीएसपी ने जुआ अड्डा, छिनतई को लेकर कई बिंदुओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में रजरप्पा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विपिन कुमार, गोला अंचल के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, गोला थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा, बरलंगा थाना प्रभारी संजय नायक आदि मौजूद थे।