रांची/रामगढ़ : सोमवार की रात पतरातू घाटी में पुलिस के छापेमारी अभियान के दौरान अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग (Firing) की थी।
मुठभेड़ के दौरान ATS के DSP नीरज (DSP Neeraj) और रामगढ़ जिले के रजरप्पा में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर सोनू साहू (Sonu Sahu) को गोली लगी।
नीरज को पेट में गोली लगी। सोनू को बाएं पैर में छूते हुए गोली निकल गई। दोनों का रांची के मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर नीरज की गोली निकाल दी है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
अपराधियों के विरुद्ध चल रहा था संयुक्त कांबिंग ऑपरेशन
रामगढ़ SP पीयूष पांडे (SP Piyush Pandey) ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध रांची ATS और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त कांबिंग ऑपरेशन पतरातू थाना क्षेत्र के टेरपा में चल रहा था।
सोमवार को ऑपरेशन के दौरान जब टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए जैसे ही उसके नजदीक पहुंची, वैसे ही उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
इस गोलीबारी में एटीएस के डीएसपी नीरज को पेट में गोली लगी और रामगढ़ के सब इंस्पेक्टर को गोली छूते हुए निकल गई। पूरे इलाके में अंधेरा था और इसी अंधेरे का फायदा अपराधी ने उठाया था। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है और यह जारी रहेगा।
गोली के खोखे खोज रहे थे 5 युवक
एसपी ने कहा कि इस घटना के बाद मौके पर सर्च अभियान जैसे ही शुरू की वैसे ही दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने सड़क के किनारे कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गोली के खोखे खोज रहे थे।
बाइक सवार युवकों ने जवानों को भी जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 2 जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर सवार एक युवक को हल्की चोट लगी है।
पुलिस ने भाग रहे बाइक सवार युवक पकड़ कर थाने ले आई है। उनका बैकग्राउंड का पता लगाया जा रहा है क्या कि वे लोग कौन हैं किस कारण से उन्होंने पुलिस के जवानों को टक्कर मारी है।
जेल से आपराधिक गिरोह चला रहा अमन
गौरतलब है कि गैंगस्टर अमन साव फिलहाल दुमका जेल में बंद है। जेल में बंद रहकर ही अपना अपराधिक गिरोह चला रहा है। पिछले दिनों सीआईडी ने अमन साव को दुमका जेल में फर्जी सिम का उपयोग करते हुए भी पाया था।
अमन साव के नाम से पिछले दिनों Facebook पर पोस्ट भी आया था, जिसे मयंक सिंह नाम के अपराधी ने पोस्ट किया था। पिछले दिनों एक बिल्डर पर गोली चलाने की भी जिम्मेदारी मयंक सिंह ने ली थी।
इन सभी घटनाओं को देखते हुए पुलिस राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है ताकि राज्य के सभी गैंगस्टर (Gangster) जैसे अमन साव, अनिल शर्मा, अखिलेश सिंह, अमन श्रीवास्तव जैसे अपराधियों के सभी गुर्गों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके।.