रांची: संथाल में 1000 करोड़ के अवैध खनन (Illegal Mining) के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) से DSP प्रमोद मिश्रा ने न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) के दौरान RIMS में पांच बार मुलाकात की थी।
ED पूछताछ में DSP प्रमोद मिश्रा ने यह बात स्वीकार की है। सोमवार को दिन के 11 बजे प्रमोद मिश्रा ED कार्यालय पहुंचे। इसके बाद एजेंसी के अधिकारियों ने कई घंटे उनसे पूछताछ की।
ED ने प्रमोद मिश्रा से उनके बैंक खातों का विवरण मांगा
प्रमोद मिश्रा ने ED अधिकारियों को बताया है कि न्यायिक हिरासत के दौरान पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) ने कई बार फोन पर उनसे बातचीत की थी। 5 बार पंकज मिश्रा ने उन्हें बुलाया वह उनसे मिलने RIMS गए थे।
अब ED RIMS में पंकज मिश्रा से मुलाकात करने के मामले में DSP प्रमोद मिश्रा, राजेंद्र दुबे समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की अनुशंसा राज्य सरकार और रांची पुलिस को करेगा।
ED ने प्रमोद मिश्रा से उनके आश्रितों की पूरी संपत्ति, बैंक खातों का विवरण मांगा है। बड़हरवा DSP के पद पर तैनाती के दौरान प्रमोद मिश्रा ने टोल प्लाजा केस में 24 घंटे के भीतर मंत्री आलमगीर आलम, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दी थी।