DSPMU Enrollment in Undergraduate : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (DSPMU) में स्नातक में नामांकन कराने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह खबर बेहद काम की है।
दरअसल DSPMU के रेगुलर, स्ववित्तपोषित व वोकेशनल पाठ्यक्रमों के शैक्षिणक सत्र 2024-28 में Chancellor Portal के माध्यम से नामांकन के लिए Online आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है। नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं Chancellor Portal के वेबसाइट https//jharkhanduniversities.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
4 जून को जारी होगी प्रथम चयन सूची
बताते चलें VV की ओर से नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रथम चयन सूची का प्रकाशन विवि की वेबसाइट- www.dspmuranc hi. ac.in पर 4 जून को जारी किया जाएगा।
प्रथम चयन सूची के आधार पर दस्तावेज का भौतिक सत्यापन संबंधित विभाग में 5-12, जून तक किया जाएगा। इसके आधार पर पहली नामांकन सूची 15 जून को जारी की जाएगी।
रिक्त सीटों के लिए दूसरी चयन सूची का प्रकाशन- 16 जून को किया जाएगा। जबकि, दस्तावेज का भौतिक सत्यापन 17-20 जून, तक संबंधित विभाग में होगा। इसके आधार पर द्वितीय नामांकन सूची- 23 जून को जारी की जाएगी। सभी Regular पाठ्यक्रमों का बैच- 24 जून से शुरू होगा।
वहीं, अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची का प्रकाशन- 25 जून को होगा और आवेदकों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन (Physical Verification) 26-27 जून तक होगा। तीसरी चयन सूची के आधार पर नामांकन 28 जुलाई तक लिया जाएगा।