DSPMU के इस अतिथि शिक्षक के क्लास लेने पर लगी रोक, रजिस्टर ने …

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के रजिस्टर ने पत्र जारी कर हिंदी विभाग के अतिथि शिक्षक प्रियांशु कुमार उर्फ कन्हैया कुमार के क्लास लेने पर रोक लगा दी है।

Central Desk
1 Min Read

DSPMU Ranchi: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के रजिस्टर ने पत्र जारी कर हिंदी विभाग के अतिथि शिक्षक प्रियांशु कुमार उर्फ कन्हैया कुमार के क्लास लेने पर रोक लगा दी है।

शिक्षक के खिलाफ महिला प्रताड़ना का आरोप

University में चर्चा है कि अतिथि शिक्षक के खिलाफ महिला प्रताड़ना का आरोप था, इसलिए यह कार्रवाई हुई है। बताया जाता है Kignosocial Media पर अतिथि शिक्षक ने विवि की एक छात्रा को मैसेज कर अपने मोहब्बत का इजहार किया था।

छात्रा ने उनके खिलाफ शिकायत की थी। इधर अतिथि शिक्षक के खिलाफ आजसू छात्र संगठन, झारखंड छात्र दल, आदिवासी छात्र संघ, JCM और NSUI ने संयुक्त रूप से विवि परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था।

Share This Article