… और अचानक DTDC की बस में महिला को पीटने लगा यह शख्स,पुलिस की वर्दी में..

इस वीडियो में दिखाई शख्स महिला को बस में पटककर उसके साथ मारपीट कर रहा है, इस दौरान महिला भी चीखकर मदद मांग रही है

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : DTDC बस में एक म‎हिला को पीटने का वी‎डियो वायरल हो रहा है। इस वी‎डियो में DTC बस (DTC Bus) के अंदर पुलिस की वर्दी में एक शख्स महिला के साथ मारपीट (Beating Woman) करता हुआ दिखाई दे रहा है।

हालां‎कि इसके बाद वहां मौजूद एक शख्स ने पीड़िता को बचाया और बस से उतार लिया।

… और अचानक DTDC की बस में महिला को पीटने लगा यह शख्स,पुलिस की वर्दी में..-…and suddenly this man, in police uniform, started beating the woman in the DTDC bus..

लोग देख रहे थे तमाशा

इस Video में दिखाई शख्स महिला को बस में पटककर उसके साथ मारपीट कर रहा है। इस दौरान महिला भी चीखकर मदद मांग रही है, लेकिन काफी देर तक कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है।

थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति ने मारपीट करने वाले शख्स के सिर पर हेलमेट (Helmet) से कई बार मारकर उसे महिला से अलग कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब बस के अंदर मारपीट हो रही थी, उस दौरान बस खड़ी हुई थी और बस कंडक्टर (Bus Conductor) समेत कई लोग वहां खड़े हुए मारपीट को तमाशा की तरह देख रहे थे।

Share This Article