DU की फ्रेशर पार्टी में लड़की ने मचाया बवाल, भोजपुरी गाने पर किया ताबर तोड़ डांस

News Aroma Media
2 Min Read

Delhi University College Girl Dance: दिल्ली विश्वविद्यालय के फ्रेशर्स पार्टी (Delhi University Freshers Party) में भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस करती एक स्टूडेंट का वीडियो जमकर वायरल (Student Viedo Virel) हो रहा है, जिस पर लोगों के ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे हैं।

DU की फ्रेशर पार्टी में लड़की ने मचाया बवाल, भोजपुरी गाने पर किया ताबर तोड़ डांस - Girl creates ruckus in DU fresher party, breaks dance on Bhojpuri song

भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस

छपरा जिला नाम के अकाउंट से एक्स (Twitter) पर शेयर हुए वीडियो में दिल्ली विश्वविद्यालय के फ्रेशर्स पार्टी में लड़की को स्टेज पर धांसू डांस करते हुए देखा जा सकता है।

ब्लैक साड़ी पहने ये लड़की नीलकमल के भोजपुरी सॉन्ग गुलाब जईसन खिलल बाडू (Song Gulab Jaisan Khilal Badu) पर कमाल के स्टेप्स करती नजर आती है।

एक बिंदास अंदाज में स्टेज पर जबरदस्त डांस करती इस लड़की को देख एक बार को ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये डांस किसी University में हो रहा है। वीडियो में स्टेज के पीछे खड़े लड़की के दोस्त भी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

व्यूअर्स का रिएक्शन

शेयर किए जाने के बाद से Video 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ऐसे क्यों नाच रही है भाई जैसा कोई अंग्रेजी गाना है।

दूसरे ने लिखा, विश्वविद्यालय अश्लीलता का अड्डा (Obscenity Den) बन गये हैं। तीसरे ने लिखा, मैं इस तरह की फुहरता का विरोध करता हूं।

Share This Article