दुबई में दिनदहाड़े बालकनी में न्यूड होकर खड़ी हुईं दर्जनों महिलाएं, फिर सभी हो गईं अरेस्ट ; वायरल हुई तस्वीरें

News Aroma Media
2 Min Read

दुबई: दुबई में महिलाओं के एक समूह को बिना कपड़ों के पेंट हाउस की बालकनी में स्‍टंट करना महंगा पड़ गया है। इन महिलाओं को स्‍टंट करने के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया गया है।

इन महिलाओं के न्‍यूड होकर बालकनी में स्‍टंट करने का वीडियो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।

बताया जा रहा है कि जब शहर के मरीना इलाके में ये महिलाएं बालकनी में स्‍टंट कर रही थीं, उसी समय पास की इमारत से किसी ने यह वीडियो बना लिया था।

Women arrested for naked photo shoot in Dubai - News Chant Australia

इन घटना में करीब 12 महिलाएं शामिल थीं और पुलिस ने उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने कहा कि महिलाओं के इस समूह का व्‍यवहार ‘अस्‍वीकार्य’ था और यह संयुक्‍त अरब अमीरात के मूल्‍यों और नैतिकता को नहीं दर्शाता है।

दुबई की पुलिस ने बयान जारी करके कहा कि गिरफ्तार की गई

यही नहीं अगर कोई इस न्‍यूड वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करता है तो उसे भी कानून के लपेट में फंसना पड़ सकता है। यूएई के कानून के मुताबिक अश्‍लील सामग्री को शेयर करना दंडनीय अपराध है।

दुबई की पुलिस ने बयान जारी करके कहा कि गिरफ्तार की गई महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इन महिलाओं को अरेस्‍ट करके आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।

Females jailed for nude picture shoot in Dubai - Techno Trenz

दुबई पुलिस ने अन्‍य लोगों को भी इस अशोभनीय व्‍यवहार के लिए चेतावनी दी है।

इन महिलाओं की गिरफ्तारी का मामला ऐसे समय पर आया है जब दुबई में सार्वजनिक रूप से किस करना और शराब पीना किसी व्‍यक्ति को जेल पहुंचा सकता है।

बता दें कि दुबई में शरिया कानून लागू है और इसके मुताबिक सार्वजनिक रूप से अश्‍लील व्‍यवहार दंडनीय अपराध है।

दुबई के कानून के मुताबिक जिन महिलाओं को अरेस्‍ट किया गया है, उन्‍हें 6 महीने तक की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

Share This Article