डुकाटी ने लॉन्च की Ducati Monster SP, दमदार है साइलेंसर

Monster SP को Ducati को टेस्टास्ट्रेटा 11 डिग्री इंजन (Testastrata 11 Degree Engine), जो Liquid-Cooled, 4-Valve Twin Engine है, से पावर मिलती है

News Desk
3 Min Read

Ducati Monster SP : डुकाटी मोटरसाइकिल (Ducati Motorcycle) की मॉन्स्टर लाइनअप (Monster Lineup) का ‘जलवा’ दुनिया जानती है।

हाल ही में इसमें भारत (India) के लिए नई बाइक लॉन्च की गई है, नाम Ducati Monster SP दिया है।

डुकाटी ने लॉन्च की Ducati Monster SP, दमदार है साइलेंसर- Ducati launches Ducati Monster SP, powerful silencer

186 किलोग्राम है वजन

इस बाइक का वजन 186 किलोग्राम है, जो मानक वेरिएंट (Standard Variant) की तुलना में 2 किलोग्राम कम है।

वजन कम करने के लिए Duccati ने हल्के फ्रंट ब्रेक और लिथियम-आयन बैटरी (Front Brake and Lithium-Ion Battery) का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा ओहलिन्स सस्पेंशन सेटअप (Ohlins Suspension Setup) ने वजन कम करने में भी मदद की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फीचर्स की बात करें तो 4.3 इंच का कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन स्तरों के साथ कॉर्नरिंग ABS, तीन राइडिंग मोड्स, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (Dynamic Traction Control) के 8 लेवल, DWC के 4 लेवल और एडजेस्टमेंट के तीन स्तरों के साथ लॉन्च कंट्रोल हैं।

डुकाटी ने लॉन्च की Ducati Monster SP, दमदार है साइलेंसर- Ducati launches Ducati Monster SP, powerful silencer

Ducati India ने Monster SP को भारतीय बाजार में लॉन्च किया

Ducati India ने Monster SP को भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च किया है। यह मॉन्स्टर लाइनअप (Monster Lineup) में अव्वल दर्जे की बाइक में से है।

इसे तुलनात्मक रूप से ज्यादा ट्रैक-सेंट्रल (Track-Central) बनाया गया है। यानी इसमें बाइकिंग की जरूरतों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। Premium Bikes में इसका मुकाबला Kawasaki Z 900, Triumph Street Triple R और BMW F 900 R से होगा।

भारत (India) में इसकी कीमत 15.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। देखा जाए, तो इसकी कीमत युवाओं में लोकप्रिय फोर सीटर SUV महिंद्रा थार से भी ज्यादा है।

डुकाटी ने लॉन्च की Ducati Monster SP, दमदार है साइलेंसर- Ducati launches Ducati Monster SP, powerful silencer

इंजन पावरट्रेन

Monster SP को Ducati को टेस्टास्ट्रेटा 11 डिग्री इंजन (Testastrata 11 Degree Engine), जो Liquid-Cooled, 4-Valve Twin Engine है, से पावर मिलती है।

यह 9,250 RPM पर 111 HP की Power और 6,500 RPM पर 93 NM का Peak Torque जेनरेट करता है।

इसे 6-Speed Transmission से जोड़ा गया है, जिसमें स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर भी मिलता है।

डुकाटी ने लॉन्च की Ducati Monster SP, दमदार है साइलेंसर- Ducati launches Ducati Monster SP, powerful silencer

दमदार है साइलेंसर

इस प्रीमियम परफॉर्मेंस बाइक (Premium Performance Bike) को सामने की ओर पूरी तरह से एडजस्ट होने वाले 43 मिलीमीटर व्यास वाले Ohlins Upside-Down Forks और पीछे पूरी तरह से एडजस्ट होने वाले ओहलिन्स शॉक एब्जॉर्बर (Ohlins Shock Absorber) से लैस किया है।

इस मोटरसाइकिल में Aluminum Swingarm, स्टीयरिंग डैम्पर और टर्मिग्नोनी साइलेंसर मिलता है।

Share This Article