कटिहार: सोमवार को BJP जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो की अध्यक्षता में आरक्षण बचाओ नगर निकाय चुनाव (Election) कराओ को लेकर समाहरणालय के पास आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को (Dharna Pardarshan) संबोधित करते हुए बिहार के पुर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ( Tarkishore Prasad ) ने कहा कि बिहार सरकार के आरक्षण विरोधी नीतियों के कारण यह चुनाव नहीं हो पाया है।
बिहार के लोगों के साथ दगा किया है
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों के साथ धोखा किया है।
जिसके लिए BJP पूरे बिहार में प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर आज एक दिवसीय धरना का आयोजन कर लोगों को बताने का काम कर रही है कि किस प्रकार नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) एवं तेजस्वी की सरकार ने बिहार के लोगों के साथ दगा किया है।
नीतीश कुमार सरकार चलाना चाहती है
इस अवसर पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि महागठबंधन की सरकार (Goverment) जानबूझकर निकाय चुनाव (Elecction) टका रही है। नीतीश कुमार चुनाव कराना चाहती ही नहीं है।
महागठबंधन की सरकार में ब्यूरोक्रेट्स हाबी है और उसी के माध्यम से नीतीश कुमार सरकार चलाना चाहती है।
सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नेता मौजूद थे
मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर पटना Highcourt के आदेश से साफ हो गया कि महागठबंधन की नीतीश सरकार सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किए बिना ही चुनाव करा रही थी।
इस अवसर पर BJP जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, छाया तिवारी, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, जिला मंत्री धर्म नाथ तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नेता मौजूद थे।