Train Timing Change : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन (South Eastern Railway Zone) ने टाटानगर-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों के परिचालन समय (Timing) में सोमवार को Railway ने बदल दिया।
ट्रेनों के अप-डाउन में लगातार लेट (Late) चलने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से बदलाव करने का आदेश हुआ है, ताकि कोच की मरम्मत और सफाई हो सके।
रेलवे के मुताबिक, ऋषिकेश पुरी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस, हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस और पुणे संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस बदले समय से खुलेंगी।
बताया जाता है कि 30 अप्रैल को भी हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस बदले समय से रवाना होगी।