बोकारो: जिले के कई थानों में दो वर्ष से अधिक समय से अफसर जमे हैं। ऐसे अफसरों की नई जगह पर तैनाती हो।
यह मांग पुलिस एसोसिएशन की आम सभा में उठी।
सेक्टर चार पुलिस क्लब में हुई बैठक में जुटे अफसरों ने कहा कि कोरोना की वजह से लंबे समय से आम सभा बुलाई गई थी।
अब इसे समय-समय पर निरंतर करते रहना है।
शहर के थानों में कम संख्या बल की वजह से हार्ड ड्यूटी की बात भी उठी।
कहा गया कि यहां संख्या बल काफी कम है और विधि व्यवस्था से लेकर अन्य कई प्रकार की ड्यूटी तैनात कर्मियों को ही करनी पड़ती है।
इससे अफसरों पर काफी बोझ बढ़ जाता है। क्षतिपूर्ति अवकाश के काटे जाने का मुद्दा भी उठा।
कहा गया कि केंद्रीय संगठन से इसको लेकर अनुरोध किया जाए।
इस छुट्टी को तुरंत मुख्यालय बहाल करे। बैठक में पुलिस केंद्र में सरकारी आवासों की खराब स्थिति की बात भी उठी।
अफसरों ने कहा कि पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की बिल्डिंग में वह लोग रह रहे हैं। इसका भाड़ा भी वह लोग देते हैं।
ऐसे में इसके रख रखाव की जिम्मेवारी भी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन को ही उठानी चाहिए।
यहां पहुंचने का रास्ता भी नहीं है। लंबित प्रोन्नति को लेकर भी कहा गया कि एसोसिएशन सहायक अवर निरीक्षक से अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति के लिए एसोसिएशन प्रयास कर रहा है।
बहुत जल्द यह संभव है। बैठक में उठी मांगों पर एसोसिएशन के अधिकारियों ने वरीय अधिकारियों तक पहुंचाकर निदान करने का भरोसा दिया।
यहां अध्यक्ष शन्नी उरांव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, मंत्री देवेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रंजन मिश्र, संयुक्त सचिव नौशाद आलम थे।