रांची : RIMS में अब इंटरनेट (Internet) के अभाव में न तो रजिस्ट्रेशन (Registration) रुकेगा, न ही रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण मरीजों का उपचार बाधित होगा।
RIMS के नव नियुक्त प्रभारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने इस समस्या का स्थाई समाधान कर दिया है।
आए दिन इंटरनेट के कारण मरीजों को हो रही परेशानी को दूर करते हुए इंटरनेट का वैकल्पिक इंतजाम कर दिया है।
डॉ गुप्ता ने बताया कि रिम्स में पहले से रेलटेल के माध्यम से इंटरनेट उपलब्धता सुनिश्चित करायी गई है।
लेकिन उसमें आए दिन हो रही परेशानी को देखते हुए अब सभी जरूरी प्वाइंट पर एयरटेल (Airtel) का भी इंटरनेट उपलब्ध होगा।
ताकि जैसे ही रेलटेल (Railtel) का नेट किसी कारण से बाधित होता है, स्वत एयरटेल के नेट से सिस्टम जुड़ जाएगा।
रेलटेल का इंटरनेट भी जारी रहेगा
RIMS के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ हीरेंद्र बिरुआ ने बताया कि वैकल्पिक इंटरनेट की व्यवस्था अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी।
इसके लिए लोकल टेंडर निकाला गया। जिसमें एयरटेल का चयन किया गया है।
एयरटेल RIMS के सभी ओपीडी, इमरजेंसी, सभी कैश काउंटर, निदेशक कार्यालय, अधीक्षक कार्यालय, उपाधीक्षक कार्यालय और सर्वर रूम के साथ ही कुल 13 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर इंटरनेट उपलब्ध कराएगा।
साथ ही पूर्व से संचालित रेलटेल का इंटरनेट (Railtel Internet) भी जारी रहेगा।
मरीजों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा
उन्होंने कहा कि आए दिन कहीं तार कटने तो कहीं अन्य कारणों से रेलटेल का इंटरनेट बाधित हो जाता है।
बारिश आने वाली है, इससे परेशानी और बढ़ सकती थी। लेकिन अब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इंटरनेट दिया जा रहा है।
रेलटेल का नेट बाधित होने के साथ ही एयरटेल के इंटरनेट से काम होगा।
मरीजों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा।