नस्लीय टिप्पणी के कारण द. अफ्रीका फुटबाल टीम ने कोच को हटाया

News Aroma Media
1 Min Read

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की प्रीमियर फुटबाल लीग की टीम चिप्पा युनाइटेड ने नस्लीय टिप्पणी के कारण बेल्जियम के अपने कोच को हटा दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चिप्पा युनाइटेड ने बुधवार को बेल्जियम के लुक इयामाएल को कोच नियुक्त किया।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका फुटबाल संघ (एसएएफए) और स्थानीय सरकार ने इसकी आलोचना की।

इसी साल जुलाई में इयामाएल को तनजानिया टीम ने हटा दिया था क्योंकि कोच ने उनके समर्थकों को अनपढ़, बेवकूफ, कुत्ता और बंदर कहा था।

चिप्पा युनाइटेड ने बयान में कहा, क्लब आधिकारिक तौर पर यह घोषणा करता है कि वह बेल्जियम के लुक इयामाएल की नियुक्ति को वापस लेता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इयामाएल को कोच नियुक्त करने के बाद क्लब का काफी आलोचना हो रही है। इससे हमारे ब्रांड की ख्याति पर भी असर पड़ा है।

क्लब ने कहा कि इयामाएल को हटाना उनकी नस्लभेद के खिलाफ अपनाई जाने वाली जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है।

Share This Article