गोड्डा : जिले के पथरगामा प्रखंड की परसपानी पंचायत अंतर्गत केरवार गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से पूजा का माहौल गमगीन हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार केरवार निवासी मुकेश कुमार महतो की बेटी खुशी कुमारी (10), बेटा गोलू कुमार (8) तथा उनके छोटे भाई कामले महतो की पुत्री नयन कुमारी (10) की मौत घर के पास पोखर में स्नान करने के दौरान हो गयी।
घटना के संबंध में मृत बच्चों के दादा ने कहा, “मैं अपने पोता-पोती के लिए दुर्गापूजा पर्व को लेकर कपड़ा खरीदने के लिए पथरगामा गया था।
मेरे दोनों बेटे और बहू घर में ही थे। मेरे पोता-पोती कभी भी पोखर में स्नान करने के लिए नहीं जाते थे, लेकिन कैसे वहां स्नान करने चले गये, समझ में नहीं आ रहा है। मेरे बड़े बेटे मुकेश कुमार महतो ने जब मेरे पोता-पोती की पोखर में डूबकर मरने की सूचना दी, तो मैं भागा-भागा घर आया।”
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के बाद थाना प्रभारी बलराम रावत मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि पंचनामा तैयार कर तीनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिये गये हैं तथा मामले की छानबीन की जा रही है।