रांची रेल मंडल से चलने वाली ये दो ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलुरु एवं ताडेपल्लिगुडेम स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा

News Update
1 Min Read

रांची: दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) के विजयवाड़ा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जाएगा।

इस दौरान रांची रेल मण्डल (Ranchi Railway Division) से परिचालित 2 ट्रेनें अपने परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

रांची रेल मंडल से चलने वाली ये दो ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी These two trains running from Ranchi Railway Division will run on the changed route

ये दोनों ट्रेनें चलेगी अपने परिवर्तित मार्ग से

ट्रेन संख्या 13351 धनबाद अल्लापुजा (एल्लेपी) एक्सप्रेस ट्रेन (Dhanbad Alappuzha (Alleppey) Express Train) शनिवार को निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलुरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी।

मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलुरु एवं ताडेपल्लिगुडेम स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं ट्रेन संख्या 18637 हटिया सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलुरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी।

Share This Article