मुज़फ़्फ़रपुर: मुजफ्फरपुर जिले में बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना (10 नवंबर) के दिन एलएस कॉलेज परिसर में छात्र राजवर्धन की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद विधि व्यवस्था के मद्देनजर परिसर में स्थित ड्यूक छात्रावास को बंद कर दिया गया था।
कोविड नियमों के तहत भी होस्टल को बंद रखने का निर्देश दिया गया था ।
मगर अब सरकार ने नए नियमों के साथ हॉस्टल, स्कूल और कॉलेजों को खोलने का निर्देश दिया है जिसको लेकर छात्र ड्यूक हास्टल खोलने की मांग कर रहे थे ।
बीते दिन भी छात्रों ने इसके लिए प्रदर्शन किया था और धरने पर बैठ गए थे।
विश्विद्यालय प्रशासन , डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान और एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने गुरुवार को छात्रों से वार्ता के बाद हॉस्टल को नए सिरे से खोलने का निर्देश दिया ।
एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी से वार्ता के बाद हमलोगों ने एक विस्तृत दिशा निर्देश छात्रावास खोलने के सम्बंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन और कॉलेज प्रशासन को निर्गत कर दिया है कि कैसे यूनिवर्सिटी के छात्रावास को खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि कमरे उपलब्ध रहे और आवेदक उतने ही रहे तब तो सभी को रूम मिल जाएगा, और नहींं तो मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रावास उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके लिए कई गाइडलाइंस जारी की गई है। डीएसपी टाउन रामनरेश पासवान ने कहा कि जो ऑथोराइज़्ड है यह उनके लिए है।
वेे यहांं रहेंगे, लेकिन जो अनधिकृत होंगे उनके विरुद्ध हमलोग सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।