दुमका: बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने विधवा महिला से डेढ़ लाख की ठगी कर ली। मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बासुदूमा गांव का है।
विधवा महिला बिटिया हेम्ब्रम के बेटे के मोबाइल में बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये निकासी का मैसेज आया।
उसके बाद जब वह बैंक जाकर पता किया, तो बैंक अधिकारी ने उसे बताया कि उसके खाते से डेढ़ लाख की निकासी हुई है। पीड़िता ने रविवार को रामगढ़ थाने में मामले की लिखित शिकायत की है।
पीड़ित ने बताया कि उसका पति मिजोरम में नौकरी करता था। नौकरी के दौरान पति की मृत्यु होने पर कंपनी ने दुमका के भारतीय स्टेट बैंक में खाते में पैसा भेज दिया।
बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड भी भेजा गया था लेकिन साइबर अपराध के डर से उसने कभी भी क्रेडिट कार्ड के द्वारा लेन-देन नहीं किया।
शनिवार को उसके बेटे के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को बैंक का अधिकारी बता कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा। चालू रखने के लिए क्रेडिट कार्ड का नंबर एवं ओटीपी बताना होगा।
इसके बाद उसके बेटे ने साइबर अपराधी के झांसे में आकर क्रेडिट कार्ड का नंबर और ओटीपी अपराधी को बता दिया।
कुछ देर में ही उसके खाते से पैसे की निकासी हो गई। मामले में थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा पैसे का अवैध निकासी की लिखित जानकारी दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।