दुमका: दुमका से एक चोरी की घटना सामने आई है। जिसमें झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (Jharkhand State Rural Bank) के CSP संचालक के सहयोगी से एक लाख की लूट (Loot) हो गई।
पैसा लेकर निकला था सहयोगी
घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है। रामगढ स्थित ग्रामीण बैंक (Grameen Bank) की शाखा से मंगलवार करीब साढे 12 बजे CSP संचालक का सहयोगी पैसा निकाल कर जा रहा था।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
बैंक से महज 500 मीटर की दूरी पर बाईक सवार दो अपराधी पैसे से भरा बैग छीनकर हंसडीहा की ओर भाग गए। पुलिस अपराधियों (Police Criminals) की तलाश कर रही है।