देखते देखते ही देखते सड़क पर पलट गया केमिकल से भरा टैंकर, लोगों में लूटने की…

टक्कर मारने के बाद चालक टैंकर को लेकर फरार हो गया। इसी क्रम में रामगढ़ मोड़ के समीप टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: जिले के हंसडीहा दुमका स्टेट हाईवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के रामगढ़ मोड़ के समीप शुक्रवार को केमिकल से भरा एक टैंकर पलट (Tanker overturned) गया।

टैंकर पलटने से भारी मात्रा में केमिकल हाइवे पर बहने लगा।केमिकल को खाद्य पदार्थ समझकर स्थानीय लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई।

जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त टैंकर तेज रफ्तार में दुमका की ओर से हंसडीहा की जा रही थी। वहीं बढ़ेत गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरों में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद चालक टैंकर को लेकर फरार हो गया। इसी क्रम में रामगढ़ मोड़ के समीप टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई।

बचे  कैमिकल जब्त

दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया और टैंकर से भारी मात्रा में केमिकल ऑयल जमीन पर गिरने लगा। जैसे ही आस-पास के लोगों ने ऑयल नुमा केमिकल बहता हुआ देखा तो वे घरों से बर्तन लेकर आए और केमिकल को भरकर घर ले जाने लगे। वहीं टैंकर पलटने की सूचना स्थानीय लोगों ने हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू को दी ।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना मिलने के तुरंत बाद अवर निरीक्षक रामविनय दुबे, सहायक अवर निरीक्षक BN सिंह, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचे कैमिकल को जब्त किया।

Share This Article