दुमका: जामा थाना क्षेत्र के दुमका-देवघर रेल लाइन मार्ग पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना की एसआई रवि शंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान शिलांदा गांव के गंधारी देवी (60) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शिलांदा गांव की गंधारी देवी अहले सुबह शौच के लिए गई थी।
तभी देवघर की ओर से आ रही दुमका-रांची चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई।