दुमका : हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर रविवार को महादेवगढ़ गांव के पास अज्ञात वाहन ने Bike सवार एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।
बताया जाता है कि युवक अपने मोटरसाइकिल से हंसडीहा से भागलपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मारी, जिससे वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई
मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने हंसडीहा पुलिस (Hansdiha Police) को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भर्ता कराया। वहीं शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।
मृतक युवक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव के रहने वाले सुमित कुमार के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।