दुमका फरार साइबर ठगी का आरोपी गया जेल

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: नगर थाना पुलिस ने शनिवार को साइबर ठग (Cyber Fraud )कृष्ण कुमार मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आरोपित जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंबापाड़ा गांव निवासी है। कृष्ण कुमार मंडल पर तीन लाख 90 हजार रूपये फर्जी तरीके से निकालने का आरोप है।

आरोपित को गिरफ्तारी रामगढ़ थाना क्षेत्र से

मामले में तत्काली सेंट्रल बैंक के मैनेजर के(Central Bank Manager) लिखित शिकायत पर आरोपित को गिरफ्तारी (Arrest the Accused )रामगढ़ थाना क्षेत्र से उसके घर से करने में सफल रही।

पुलिस टीम SI कौशलेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में गिरफ्तारी करने में सफल रही। गिरफ्तार अपराधी पर करीब आधा दर्जन थानों में साईबर ठगी (Cyber Fraud )का मामला दर्ज है।

Share This Article