दुमका: सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज में बुधवार को मौत हो गई।
बताया गया है कि मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीअमड़ा गांव निवासी विमल हांसदा (18) है।
वह देर शाम घर जा रहा था। इ
स बीच सामने से आ रहे वाहन की रोशनी से चौंधिया कर संतलुलन खो बैठा और दुर्घटना का शिकार हो गया।
उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।