दुमका: नगर थाना पुलिस ने बहला-फुसला कर दो नाबालिग लड़कियों को भगा ले जाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हालांकि, गिरफ्तार प्रेमी युवकों में एक नाबालिग है, जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेजा गया।
दूसरे बालिग आरोपित रसिकपुर, मुनीबाबा कुटिया निवासी मिथुन साह को पुलिस गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीते आठ दिसंबर से थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दो नाबालिग गायब हो गई। परिजनों ने खोजबीन कर मामले में नाबालिग की गुमशुदगी का लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस को की।
पुलिस के दबिश पर दोनों प्रेमी युगल नगर थाना में आत्मसर्पण किया। मामले में पुलिस नाबालिग का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया, जिसमें आरोपी नाबालिग प्रेमी को बाल सुधार गृह भेजा गया। एक बालिग प्रेमी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मामले में थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दान ने बताया बीते आठ दिसंबर से लापता नाबालिग के परिजनों ने 10 दिसंबर को लिखित शिकायत की थी।
मामले में पुलिस के दबिश पर प्रेमी युगल नगर थाना पहुंचे। प्रेमी जोड़े भाग कर बिहार के आरा जिला में होटल में रह रहे थे। नाबालिग प्रेमिका का न्यायालय में बयान दर्ज करा माता-पिता को न्यायालय के अनुमति से सौंप दिया गया।