दुमका: सरैयाहाट थाना क्षेत्र की बाबू डीह गांव में दहेज को लेकर एक महिला की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
मामले को लेकर मृतक महिला के पिता मोहम्मद अतीक अंसारी ने सरैयाहाट थाना में लिखित आवेदन देकर शनिवार को शिकायत किया है।
आवेदन में पुलिस को बताया है कि उनकी पुत्री जहाना खातून (22) की शादी बाबू डीह गांव के सईम अंसारी के साथ वर्ष 2017 में हुई थी।
इसके बाद से ही दामाद सईम अंसारी सहित ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख की मांग करने लगा।
इसी को लेकर मारपीट एवं प्रताड़ित करते रहता था, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई दहेज नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी भी देता था।
साथ ही पुलिस को बताया है कि उनकी पुत्री करीब 10 दिन पहले ही ससुराल बाबूडीह गांव आई थी तभी सईम अंसारी, रहीम अंसारी, हलीमअंसारी हेदायत अंसारी जूलेखा बीबी और रसीदा बीवी ने हत्या कर दी।
वहीं मामले को लेकर सरैयाहाट थाना प्रभारी अनुज प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।