दुमका: जिला अधिवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को झारखंड राज्य बीस सूत्री कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सह महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी से भेंट कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।
संघ के महासचिव राकेश कुमार के नेतृत्व में राज्य बीस सूत्री कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष को अधिवक्ताओं के हस्ताक्षरयुक्त सौपे गए
मांग पत्र में बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक 2000 में किए गये प्रावधान के अनुरूप और विधानसभा से सर्वसम्मति से पारित विधेयक के आलोक में दुमका में झारखंड उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना करने के साथ अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन निर्माण के लिए डीसी और एसपी के पूर्व कार्यालय भवन को मुहैया कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता संजय कुमार झा, रामफल लायक,ओमियो मांझी, नरेश प्रसाद भगत, प्रेम कुमार गुप्ता, चन्द्र भूषण साह सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।