दुमका: हंसडीहा पुलिस ने शनिवार को शराब सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हंसडीहा प्रभारी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि हंसडीहा के रास्ते ऑटो रिक्शा में शराब लोड कर बिहार भेजने की योजना है।
इसके बाद पुलिस ने हंसडीहा से भागलपुर जाने वाले मार्ग पर दंबिश देकर ऑटो रिक्शा को रुकवाया। ऑटो की तलाशी लेने पर सीट के नीचे से इम्पीरियल ब्लू के 14 बोतल हाफ और छह बोतल फूल शराब बरामद किया गया।
इसके बाद मामले की जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने के बाद शनिवार देर शाम आबकारी विभाग के एसआई शिव सागर महतो हंसडीहा पहुंच गिरफ्तार युवक और बरामद शराब की बोतलों को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है।
शराब के साथ गिरफ्तार ऑटो रिक्शा चालक मो जावेद बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी हैं।