दुमका: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका- मसलिया मुख्य मार्ग पर विजयपुर गांव के पास कंटेनर से टकरा जाने से बाइक सवार युवक की मौत (Youth Death) हो गयी।
मृतक सुनील हेम्ब्रम (22) जामा थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव का रहने वाला बताया जाता है। जानकारी के अनुसार सुनील बाइक लेकर दुमका आ रहा था। विजयपुर गांव के पास कंटेनर से टकरा जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया
स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhanno Medical College Hospital) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की सूचना थाना को दी गयी। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है।