भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पत्नी संग बासुकीनाथ में की पूजा-अर्चना

इसके बाद मंदिर प्रांगण में केंद्रीय राज्य मंत्री ने पूरे भक्ति भाव के साथ बाबा बासुकीनाथ की आरती की

News Aroma Media
1 Min Read

Dumka Ashwini Choubey: भारत सरकार के उपभोक्ता खाद्य सार्वजनिक वितरण वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने मंगलवार को बासुकीनाथ (Basukinath) में सपत्नीक पूजा अर्चना की। वहां उन्हें बाबा मंदिर के गर्भगृह में पैतृक पंडा द्वारा वैदिक पद्धति से पूजा-अर्चना संपन्न कराया गया।

इसके बाद मंदिर प्रांगण में केंद्रीय राज्य मंत्री ने पूरे भक्ति भाव के साथ बाबा बासुकीनाथ की आरती की।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया

आरती के समापन पर बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने बाबा बासुकीनाथ से झारखंड सहित पूरे देश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे के बासुकीनाथ पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । पटेल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देख मंत्री का काफिला कुछ क्षण के रुका, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Share This Article