Dumka MLA Randhir Singh: भाजपा के सारठ विधायक रणधीर सिंह (MLA Randhir Singh) की कोर्ट में बुधवार को पेशी हुई। पेशी MLA-MP के विशेष अदालत डीजे थ्री लक्ष्मण प्रसाद (DJ Three Laxman Prasad) के अदालत में हुई।
विधायक की पेशी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में हुई। केस में आज गवाहों की गवाही होनी थी। मामला देवघर नगर 28 अक्टूबर, 2021 को दर्ज हुआ था।
मामले में विधायक रणधीर सिंह समेत बलदेव दास, सहिम खान,नागेश्वर सिंह,मणिकांत यादव,गोविंदा यादव,दिनेश मंडल, विपिन प्रसाद देव, अल्ताफ हुसैन, प्रेम भारती,अमरकांत पांडेय, बिंदु देवी, संजय दास एवं गोपाल यादव सभी 14 को आरोपित बनाया गया था।
अगली तिथि 21 दिसंबर को निर्धारित
मामला दर्ज तत्कालीन CO , देवघर सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने कराया था। लिखित आवेदन में समाहरणालय परिसर में सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की, मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा था।
हालांकि, गवाहों के अनुपस्थिति के कारण गवाही नहीं हो सकी। व्यवहार न्यायालय (Civil Court) परिसर में होने वाले हाई कोर्ट के वर्चुअल प्लेटफार्म के उद्घाटन आदि कार्यों को लेकर और गवाहों के अनुपस्थिति के कारण घंटो विधायक को न्यायालय में इंतजार करना पड़ा।
अगली तिथि 21 दिसंबर को निर्धारित है। अंत में गवाही नहीं गुजरने और घंटों इंतजार से खिन्नाय विधायक न्यायालय से बाहर निकलते फ़ोटो खींचने पर बिफर पड़े।
अपने गार्ड और सहयोगियों से जबरन मोबाईल छीनने और फोटो डिलीट करने की बात पर अड़े रहे। बाद में सहयोगी पत्रकारों के हस्तक्षेप करने पर निकल गए।