दुमका में नाबालिग साली को लेकर भागा जीजा, गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: नाबालिग साली को भगा ले जाने के मामले (Cases of Abducting Minor Sister-in Law) में पुलिस ने उसके जीजा को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को नाबालिग को जरमुंडी थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव से बरामद किया गया। आरोपित का नाम संतोष मोदी (Santosh Modi) है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने नाबालिग को बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए दुमका भेज दिया है।

एक जुलाई को मामले में ससुर ने अपने दामाद पर नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged) कराई थी। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई थी।

नाबालिग के बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अपनी साली को साथ लेकर सुखजोरा गांव में रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग बालिका को बरामद कर आरोपित जीजा को गिरफ्तार (Accused brother-in-law Arrested) कर लिया।

थाना प्रभारी रोहित कुमार (Station Officer Rohit Kumar) ने बताया कि आरोपित संतोष मोदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।नाबालिग के बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article