दुमका: जिले के नेशनल हाइवे 133 (National Highway 133) स्थित सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरदाहा गांव के निकट शनिवार को एक अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई जबकि एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सरैयाहाट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया गया।
तिलक समारोह में होने जा रहे थे शामिल
मृतक की पहचान मोजिम अंसारी निवासी हंसडीहा के रूप में हुई है। वह मोटर पार्ट्स का काम करता था। घायलों में लालू अंसारी ग्राम भोरिया, इजाद अंसारी ग्राम पिंडरा, सिदीक अंसारी हंसडीहा एवं हजीरन बीबी, हंसडीहा हैं। कार लालू चला रहा था।
कार सवार हंसडीहा से बांका के कटोरिया किसी रिश्तेदार की लड़की की शादी के लिए तिलक समारोह (Tilak Ceremony) में शामिल होने जा रहे थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।