दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दुमका में “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत प्रमंडल स्तरीय मेगा परिसंपत्ति का वितरण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने 6 जिलों में कुल 28 लाख 45 हज़ार 759 लाभुकों के बीच 11 अरब 27 करोड़ 52 लाख 91 हज़ार 884 रुपये की परिसंपत्तियों का किया वितरण किया।
शिविर में 1423 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे इस कार्यक्रम का जरूर हिस्सा बनें, क्योंकि जब आपके चेहरे पर मुस्कान होगी।
उन्होंने कहा कि आपको मान सम्मान मिलेगा, तभी सरकार की योजनाएं सफल होंगी।